Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग २ घंटे पहले

भूमाफिया के हौसले बुलंद, तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण रहमानिया कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कोतवाली में दी तहरीर

भूमाफिया के हौसले बुलंद, तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण रहमानिया कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कोतवाली में दी तहरीर

मौदहा (हमीरपुर) – जहां एक ओर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, वहीं मौदहा कस्बे में भूमाफिया खुलेआम तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर उसके अस्तित्व को समाप्त करने में जुटे हैं। मामले को लेकर रहमानिया कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के प्रतिष्ठित रहमानिया कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. रजिया सुल्ताना ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि स्टेशन रोड स्थित कॉलेज के तालाब पर लंबे समय से भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि कुछ लोग समय-समय पर तालाब की भूमि पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य करते हैं और शिकायत होने पर कुछ दिनों के लिए काम रोक देते हैं। शिकायत पत्र में कमलेश, चिल्लू, चुनइया सहित अन्य लोगों पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। हाल ही में शिया नामक व्यक्ति द्वारा तालाब की भूमि पर निर्माण किए जाने की जानकारी मिलने पर कॉलेज की ओर से कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जहां आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए विवाद करने की कोशिश की। प्रधानाचार्या ने कोतवाली पुलिस से तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि वे न्यायालय में व्यस्त होने के कारण फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा तालाबों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बावजूद कस्बे में भूमाफिया बेखौफ होकर तालाब व ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करते नजर आ रहे हैं।

0 likes
0 comments0 shares