Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar१० दिन पहले

सदर विधायक ने जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल

सदर विधायक ने जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल

ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत तहसील खलीलाबाद प्रांगण में जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल संत कबीर नगर। विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी जी द्वारा ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत तहसील खलीलाबाद प्रांगण में जरुरतमंदों को 525 कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने ठंड से बचाव के प्रति लोगों को सतर्क एवं जागरूक करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों व आवश्यकतानुसार जगहों पर अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई रखी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार व नायब तहसीलदार खलीलाबाद सहित राजस्व कर्मचारी व लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

901 likes
0 comments2 shares