Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur१४ दिन पहले

एकलखी में कंबल वितरण बना सेवा का महापर्व,सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत

एकलखी में कंबल वितरण बना सेवा का महापर्व,सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत इसौली विधानसभा क्षेत्र के धनपतगंज विकास खंड अंतर्गत एकलखी ग्राम पंचायत में रविवार को मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। ग्राम प्रधान बलवंत सिंह की पहल पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत प्रदान की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह रहे। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए सेवा कार्य की सराहना की और कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की मदद करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए हैं,जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी जनसेवा के ऐसे कार्य लगातार जारी रहेंगे।इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश दुबे,यमुना पांडे,शत्रुघ्न मिश्र, लाल बहादुर सिंह, अजय सिंह, सचिन सिंह, विजय पांडे, इंद्र पाल सिंह, शरण तिवारी, विकास सिंह, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

1300 likes
0 comments2 shares