सुलतानपुर नेतृत्व विहीन जिले की सफाई व्यवस्था हुई बदहाल, प्रधानमंत्री की अति
सुलतानपुर नेतृत्व विहीन जिले की सफाई व्यवस्था हुई बदहाल, प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन हो रहा धरासायी। अधिकतर ग्राम पंचायते है सफाई कर्मी विहीन, दर्जनों सफाई कर्मी विकास भवन में अधिकारियों की कर रहे अर्दली गिरी। निस्तारण करा रहे अति महत्वपूर्ण फाइल, ऐडिओ पंचायत की मनमानी का खामियाजा भुगत रही अधिकतर ग्राम पंचायतें। नही उठाते जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला किसी का फोन, जबाब देही से बचने का तलाशा है महा उपाय। *दूबेपुर ब्लाक की शहर से सटी ग्राम पंचायत करौंदिया चुनहा* में अधिकतर नालिया है चोक। गन्दगी के अम्बार से पटी है ग्राम पंचायत। ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का सता रहा भय, चर्चित एड़ियो पंचायत दिनेश सिंह को भी बिगत दिनों फोटो भेज कराया गया था औगत। ग्रामीणों का आरोप प्रधान समेत पंचायत कर्मी भी फर्जी कागजी कोरम के सहारे मनरेगा मजदूर, शौचालय, घटिया निर्माण, हैण्ड पम्प रिबोर, दिखा कर रहे योजना की पूर्ती। डकार रहे ग्राम सभा का धन।