Bansgaon Sandesh
Login

नववर्ष पर पौधारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नववर्ष पर पौधारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गोरखपुर। नववर्ष के शुभ अवसर पर डॉ. अवधेशकुमार राय स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित भविष्य का संदेश देना रहा। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् अनुपम राय, समाजसेवी प्रभाकर शाही, आर्चरी के राष्ट्रीय कोच, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तथा टाटा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट संजीव सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ उमंग राय सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे प्रयास भी आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने समाज को हरित, स्वच्छ और स्वस्थ बनाने हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

800 likes
0 comments1 shares