यूपी के मंत्री संजय निषाद का बड़बोलापन, बोले- भाजपा सौभाग्यशाली है कि

यूपी के मंत्री संजय निषाद का बड़बोलापन, बोले- भाजपा सौभाग्यशाली है कि हमारे साथ है यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भाजपा की पहले भी सरकारें बनी हैं लेकिन राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ लेकिन जब भाजपा निषाद राज की पार्टी के साथ आई तो मंदिर का निर्माण हो गया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद सोमवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर उनका बड़बोलापन सामने आया। संजय निषाद ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भाजपा के साथ हैं और भाजपा भी सौभाग्यशाली है कि निषाद पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि हम नाव वाले हैं, चुनाव बाद में आते हैं, लेकिन जिसने नाव में बैठकर धोखा दिया, उसे जनता ने पहचान लिया है। अब नाव में भाजपा बैठी है और जब से भाजपा के साथ आए हैं, तब से हम भी सौभाग्यशाली हैं और भाजपा भी। राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की कई बार सरकार बनी लेकिन राम मंदिर तब बना जब भगवान राम के बाल सखा निषाद राज की पार्टी भाजपा के साथ आई। उन्होंने कहा कि अयोध्या का सौभाग्य पूरी दुनिया जानती है, यह त्रेता युग की पावन धरती है, जहां भगवान राम ने निषाद राज से गले मिलकर मर्यादा और प्रेम का संदेश दिया था तभी रामराज्य आया था और सुख का राज स्थापित हुआ था। निषाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी सुख और समृद्धि के राज को धीरे-धीरे दोबारा ला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार धोखे से अयोध्या जीत ली गई थी लेकिन अब वैसी गलती दोबारा नहीं होने वाली है।