Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar९ दिन पहले

डीएम की अध्यक्षता में सीएम युवा योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में सीएम युवा योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में सीएम युवा योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित संत कबीर नगर 02 जनवरी, 2026 जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0युवा योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में बैंक आफ इण्डिया की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा योजनातंर्गत कुल 25 पत्रावलियां बैंक को प्रेषित की गयी जिसके सापेक्ष 03 पत्रावलियां बैक पोर्टल पर लंबित है एवं 08 पत्रावलियों को निरस्त कर दिया गया है। लंबित पत्रावलियों की समीक्षा के दौरान आवेदक बिरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। शाखा प्रबन्धक द्वारा पत्रावलियों को एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया। अस्वीकृत पत्रावलियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर बैंक आफ इण्डिया तथा युनियन बैंक आफ इण्डिया के तीन शाखाओं खलीलाबाद, करनजोत एवं सुगरमिल शाखा प्रबन्धक एवं उनके जिला समन्वयक भी उपास्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना उचित कारण पत्रावलियां निरस्त न किया जाय। इसी प्रकार यूनियन बैंक आफ इण्डिया की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि यूनियन बैंक को सी0एम0युवा का लक्ष्य 100 निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 60 पत्रावलिया बैंक को प्रेषित की गई, 19 आवेदकों के ऋण वितरण किया गया है 11 पत्रावलिया पोर्टल पर स्वीकृत हेतु लंबित है, 32 पत्रावलियों को अस्वीकृत कर दिया गया है। करनजोत शाखा को 05 आवेदन पत्र प्रेषित है। जिसमें से एक भी स्वीकृत/वितरण नही किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रावलियों का नियमानुसार निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शाखा प्रबंधक द्वारा एक पत्रावली आज ही स्वीकृत किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक एस0बी0आई0 द्वारा बैंको से अपेक्षा किया गया कि सी0एम0 युवा योजना में गाइडलाइन के अनुसार समयबद्ध निस्तारण करें, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक एस0बी0आई0, सम्बन्धित बैंको के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि जनपद हेतु निधारित लक्ष्यों के सापेक्ष बैंको को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति नियमानुसार एवं समयबद्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक व जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

901 likes
0 comments1 shares