बैरसिया में तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश साहू का भव्य स्वागत, सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जाने की अपील

भोपाल(बैरसिया)। तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश साहू के बैरसिया आगमन पर साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर 10 नंबर मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, भोपाल–बैरसिया के अध्यक्ष जितेंद्र साहू डागा सहित प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने उन्हें आगामी चुनाव में भारी बहुमत से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भोपाल से पधारे राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. प्रकाश सेठ साहब, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. हेमराज साहू, हरिशंकर साहू, अनिल साहू अकेला (प्रदेश उपाध्यक्ष), जीवन लाल साहू (पूर्व अध्यक्ष, टीटी नगर इकाई भोपाल) सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश साहू मिलनसार, हंसमुख, सरल एवं सहज स्वभाव के धनी हैं। वे विगत 35–40 वर्षों से समाज संगठन से जुड़कर तन–मन–धन से सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से साहू समाज उन्नति एवं विकास के पथ पर अग्रसर होगा।सभी समाजबंधुओं ने सामाजिक एकता एवं संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए आगामी 11 जनवरी 2026 को होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में ओमप्रकाश साहू, भोपाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की विनम्र अपील की। स्वागत समारोह में पूर्व भंडार गृह निगम अध्यक्ष बटन लाल साहू, प्रदेश महासचिव रमेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव वीरेंद्र साहू, वरिष्ठ साहू समाज बैरसिया के अध्यक्ष जितेंद्र साहू डागा, प्रकाश साहू, बिहारी लाल साहू, पंकज साहू, दीपक साहू, श्याम साहू, पत्रकार प्रमोद साहू, पत्रकार रूपेश साहू, सुनील साहू बसई, निर्मल साहू, सुनील साहू शांतिकुंज, राकेश साहू, अनिल साहू कृषि मंडी, गेंदालाल साहू, जगदीश साहू, डॉ. महेश साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के बंधु मौजूद थे।