Bansgaon Sandesh
Login
Santosh Gupta
Gorakhpurलगभग २ घंटे पहले

मनबढों की धमकी से दहशत में परिवार, सीएम से लगाई सुरक्षा औरन्याय की गुहार,

हरपुर बुदहट गोरखपुर।बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनन्तपुर में भूमि विवाद एक बार फिर सूर्खियों में आ गया है। भूमाफियाओं द्वारा जान-माल की धमकी, अवैध कब्जा की कोशिश और मकान बेचने की साज़िश से एक परिवार दहशत में जीवन जीने को मजबूर है। पीड़िता सुशीला देवी पत्नी मिठाई लाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पत्र दर्ज कराकर पूरे मामले में हस्तक्षेप कर पूरे परिवार को सुरक्षा की मांग की है। सुशीला देवी पत्नी मिठाई लाल के अनुसार गाटा संख्या 398 में सन् 2011 में 5 डिसमिल रजिस्ट्री कराई थी, और फिर सास - ससुर के नाम से 2012 में इसी गाटा संख्या में 5 डिसमिल रजिस्ट्री कराई थी, फिर 2012 में ही हम सुशीला देवी ने 16 डिसमिल रजिस्ट्री कराई, कुल मिलाकर गाटा संख्या 398 में 26 डिसमिल रजिस्ट्री कराई, मेरा खतौनी में नाम भी दर्ज हो गया है, जिसमें 800 वर्ग फीट में मकान निर्माण का कार्य भी किया गया है, लेकिन विपक्षीगण मेवालाल ओम प्रकाश पुत्रगण स्व तिलकधारी ग्राम बुदहट व सुनील यादव पुत्र राम कृपाल यादव निवासी ग्राम अनन्तपुर तहसील सहजनवां मिल कर हमारी जमीन और मकान पर कब्जा करना चाहते हैं जबकि उपरोक्त लोग आराजी संख्या 401 के कास्तकार हैं। बावजूद इसके उक्त लोग दबंगई के बल पर सिर्फ अबैध कब्जे का प्रयास कर रहे हैं और पूरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पीड़िता सुशीला देवी पत्नी मिठाई लाल का आरोप है कि प्रशासनिक आदेशों के बावजूद पीड़िता को अपने ही मकान से बंजित किया गया, जिससे परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, पत्र में पीड़िता ने बताया कि हमारे पास बेटियों की संख्या अधिक है, और एक लड़की की शादी भी तय है, ऐसे में भय के माहौल में रहना असंभव हो गया है। पीड़िता ने सरकार से मांग की है कि मकान पर लगे सरकारी ताला को खुलवाया कर कब्जा दिलाया जायऔर मनबढों पर सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाय।

0 likes
0 comments0 shares