शक्ति नगर पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी ट्रेन रुकवाकर बचाई युवक की जान

शक्तिनगर पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी, ट्रेन रुकवाकर बचाई युवक की जान आज दिनांक 29.12.2025 को समय लगभग 13:55 बजे थाना शक्तिनगर पुलिस को डायल–112 के माध्यम से अत्यंत गंभीर सूचना प्राप्त हुई कि संतोष केशरी पुत्र गोपाल केशरी, निवासी खडिया, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र (उम्र लगभग 42 वर्ष) आत्महत्या की नीयत से खडिया के पास रेलवे पटरी पर लेटा हुआ है। सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस ने बिना एक पल गंवाए तत्परता, साहस एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डायल–112 पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर आ रही ट्रेन को दूर से रुकवाया और युवक को सुरक्षित रेलवे पटरी से हटाकर उसकी जान बचाई। युवक को सकुशल थाना लाकर उसके परिजनों को बुलाया गया, जहां पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। शक्तिनगर पुलिस की इस त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच सका। इस सराहनीय कार्य पर युवक के परिजनों द्वारा शक्तिनगर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। *