Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpur३ दिन पहले

पुलिस मुठभेड़ से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार बेलघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध

पुलिस मुठभेड़ से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार बेलघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध

पुलिस मुठभेड़ से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार बेलघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद बेलघाट बांसगांव संदेश।। गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी बेलघाट विकास नाथ के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में छापेमारी और चेकिंग अभियान चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि लगभग 1:30 बजे बेलघाट थाना क्षेत्र के इकौना (एकौना) गांव के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे राजमणि यादव पुत्र श्रीकांत यादव, निवासी ग्राम पकड़ घाट डेबरी, थाना सिकरीगंज, जनपद गोरखपुर (मूल निवासी) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में अभियुक्त के पास से अवैध हथियार, खोखा एवं कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी विकास नाथ ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बेलघाट पुलिस द्वारा लगातार गश्त एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई में गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक यादव, कांस्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार पटेल सहित अन्य बेलघाट पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बेलघाट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

200 likes
0 comments1 shares