शहीद चंद्रभान चौरसिया की पुण्यतिथि पर मशाल दौड़ से युवाओं को प्रेरणा

शहीद चंद्रभान चौरसिया की पुण्यतिथि पर मशाल दौड़ से युवाओं को प्रेरणा देने का संकल्प - आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय, जिम्मेदारियां सौंपी गईं - तुर्कपट्टी सूर्यमंदिर से समाधिस्थल तक 11 किमी की मशाल दौड़, समापन पर श्रद्धांजलि सभा दुदही विकास खंड के दुमही गांव के बलिदानी चंद्रभान चौरसिया की छठवीं पुण्यतिथि पर 14 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के निमित्त बरवा राजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई व विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गईं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका आरती गुप्ता ने कहा कि बलिदानी चंद्रभान चौरसिया का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है व उनके बलिदान को स्मरण रखना समाज का नैतिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं से आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कार्यक्रम को अनुशासित व गरिमामय स्वरूप देने पर सहमति जताई। शहीद की पत्नी पिंकी चौरसिया ने जानकारी दी कि पुण्यतिथि के अवसर पर तुर्कपट्टी सूर्यमंदिर से बलिदानी चंद्रभान चौरसिया के समाधिस्थल तक 11 किमी लंबी मशाल दौड़ आयोजित की जाएगी। इस दौड़ में 51 धावक व धाविकाएं सहभागिता करेंगी। मशाल दौड़ के समापन के बाद समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। धावक खुशियाल चौहान के नेतृत्व में मैदान में तैयारी में जुटे युवकों व युवतियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि कार्यक्रम को समयबद्ध व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके। आयोजन समिति ने सुरक्षा, अनुशासन, मार्ग व्यवस्था व अतिथि सत्कार से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा की। बैठक में बैरिस्टर यादव, शुशांत भाटिया, ओमप्रकाश खरवार, पंकज प्रजापति, करन गोंड, सुजीत सिंह, सोनू शेख, मनोज यादव, सुधीर, धीरज, विकास पासवान, बिट्टू, नवनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।