मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, 300 से 400 बाहरी नाम जोड़ने का दावा

राजगढ़, मीरजापुर | बांसगांव संदेश स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुरा की मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की नीयत से मतदाता सूची में 300 से 400 बाहरी लोगों के नाम फर्जी तरीके से जोड़ दिए गए हैं। इसे लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सूची में बाहरी व्यक्तियों के साथ-साथ कम उम्र के बच्चों के नाम भी शामिल किए गए हैं। ग्राम देवपुरा निवासी रविंद्र सिंह पुत्र शेषलाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कई युवाओं की उम्र 18 वर्ष से कम होने के बावजूद उनके आधार कार्ड में कथित तौर पर एडिटिंग कर उम्र बढ़ाकर नाम जोड़े गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि केवल एसआईआर फॉर्म भरने वाले पात्र लोगों के नाम ही सूची में रखे जाएं और नए जुड़े मतदाताओं के मूल आधार कार्ड व अंकपत्रों की सघन जांच कराई जाए। वहीं इस मामले में मड़िहान एसडीएम अनेग सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को जांच कर शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए हैं, लापरवाही पर कार्रवाई होगी।