हजरत पीर सुर्खरू बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स आज से

मौदहा (हमीरपुर)। कस्बे सहित क्षेत्र के विख्यात सूफी संत हजरत पीर सुर्खरू बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया जाएगा। उर्स के आयोजन को लेकर मोहल्ला हैदरगंज स्थित दरगाह परिसर एवं उर्स कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उर्स के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। आयोजन की शुरुआत बुधवार को बाद नमाज इशा नातिया मुशायरे से होगी। गुरुवार को तड़के बाद नमाज फज्र मजार पर कुरान ख्वानी की जाएगी। इसके बाद बाद नमाज जोहर लंगर का आयोजन होगा, वहीं बाद नमाज असर चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। चादर हजरत हकीम उद्ददीन हक्की बाबा के पैतृक मकान से उठाकर मोहल्ले में भ्रमण करते हुए मजार शरीफ तक लाई जाएगी। गुरुवार की रात बाद नमाज इशा शानदार कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्रीय एवं बाहरी कव्वाल अपने सूफियाना कलाम पेश करेंगे। शुक्रवार को सुबह कुल की फातिहा और कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इसके बाद जुमे की नमाज के उपरांत भजनों के कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय सालाना उर्स का समापन किया जाएगा। उर्स कमेटी ने अधिक से अधिक जायरीनों से उर्स के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।