Bansgaon Sandesh
Login
S
Gorakhpur९ दिन पहले

सरकारी चक मार्ग पर कब्जा,स्थानीय परेशान मदरिया । उपनगर गोला के विस्तारित

सरकारी चक मार्ग पर कब्जा,स्थानीय परेशान मदरिया । उपनगर गोला के विस्तारित

सरकारी चक मार्ग पर कब्जा,स्थानीय परेशान मदरिया । उपनगर गोला के विस्तारित क्षेत्र ग्राम भीटी स्थित सरकारी चक मार्ग पर भंडा गाड़ कर मार्ग कब्जाने का मामला सामने आया है। दबंगई इस कदर कि कोई भी आमजन जब रास्ते की मांग करे तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। थाना गोला में जन सुनवाई के दौरान किशन पुत्र स्व राजबली ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई कि सुशीला पुत्री विंदेश्वरी आदि ने सरकारी चक मार्ग संख्या 328 जिसका रकबा 0.0400 हे० है पर भंडा आदि गाड़कर कब्जा किया हुआ है तथा रास्ते मांगने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और बोलते हैं पहले पैमाईश करा लो। मौके पर 100 नं भी आई थी लेकिन कब्जा हट नहीं पाया। शिकायत कर्ता ने प्रशासन से अनुरोध किया कि आमजनमानस की तकलीफ को ध्यान में रखकर मौके की पैमाईश पुलिस बल के समक्ष करवाकर मार्ग को पक्का खड़ंजा करवाने की कृपा करें जिससे सरकारी चक मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो सके।इसके पहले भी इस चकमार्ग का पैमाईश हो चुका है , मिट्टी भी पूर्व प्रधान अजय राजभर के कार्यकाल में पट चुका है लेकिन अगल बगल के काश्तकार ने चक रोड को काटकर अपने खेत में मिला लिया है आगे जाने वाले लोगों में उमेश दुबे , कैलाश दुबे, श्रीनिवासी दुबे , आदि ने मांग किया कि जल्द से जल्द चक रोड का पैमाईश करवा के इंटरलॉकिंग का काम हो जाय तो हमेशा के लिए राहत हो जाएगी ।

900 likes
0 comments1 shares