Sonbhadra७ दिन पहले
मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र एव स्वास्तिक मोटर डाला के सहयोग से कंबल वितरण

अत्यधिक ठंड व शीत लहर को देखते हुए मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र एव स्वस्तिक मोटर(डाला) के सहयोग से ग्राम पंचायत केवटा के सामुदायिक भवन पर गरीब आदिवासियों को कंबल वितरित किया गया। कम्बल पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा था इस अवसर पर स्वस्तिक मोटर डाला के प्रोपराइटर अरविन्द मिश्रा, मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र के अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज,शौर्य मिश्रा, बाबू लाल पनिका (जिला महासचिव कांग्रेस )इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सञ्चालन कर संपन्न करवाया साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे
700 likes
0 comments5 shares