Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpurलगभग ४ घंटे पहले

बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सोपाईमें भीषण आग, हरिजन बस्ती की झोपड़ी

बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सोपाईमें भीषण आग, हरिजन बस्ती की झोपड़ी

बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सोपाईमें भीषण आग, हरिजन बस्ती की झोपड़ी जलकर राख।। बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोपाई स्थित हरिजन बस्ती में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते छप्पर सहित पूरा मकान जलकर राख हो गया। घटना के समय घर में मौजूद परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से घर में रखा गेहूं, चावल, चारपाई, बिस्तर, बर्तन, गैस सिलेंडर सहित पूरा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार अब खाने-पीने तक के लिए मोहताज हो गया है। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी विकराल थी कि आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय पर ग्रामीणों की मदद नहीं मिलती तो आग और घरों तक फैल सकती थी। आग से प्रभावित मकान,रामसमूज सोपाईनिवासी हरिजन का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक मौके पर किसी भी राजस्व विभाग के कर्मचारी के पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।

0 likes
0 comments0 shares