जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर की गयी समीक्षा

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा तामेश्वरनाथ मंदिर का किया गया भ्रमण दिनांक 03.01.2026 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन के निर्देशन द्वारा, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना की उपश्तिति में तामेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण कर महोदय द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, अग्नि सुरक्षा के उपाय, आपातकालीन निकास मार्ग तथा पुलिस बल की तैनाती का गहन निरीक्षण किया गया। महोदय ने मंदिर परिसर एवं आस-पास ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं से शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ विशेष रूप से चर्चा की गई— धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित निगरानी अपराध नियंत्रण एवं लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण रात्रि गश्त, पैदल गश्त एवं पिकेट ड्यूटी की प्रभावशीलता यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु ठोस कार्ययोजना शीतकाल के दृष्टिगत रखते हुए अलाव के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होने के सम्बन्ध में महोदय द्वारा सराहना की गयी मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत चौपाल के माध्यम से बहु बेटी सम्मेलन की भी सराहना की गयी