कसया में चाकूबाजी से युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम

बांसगांव संदेश कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया। बुधवार को जुड़वनिया गांव के पास निशांत सिंह पुत्र संतोष सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि निशांत अपने साथी कुंदन और विशाल के साथ बाइक से खेत के लिए खाद लेने कसया जा रहा था। रास्ते में पहले से मौजूद दो युवकों ने बाइक रोककर कहासुनी शुरू की, जो हिंसक हो गई। बीच-बचाव के दौरान निशांत के गले और पेट पर कई वार किए गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने नैका छपरा चौराहे पर शव रखकर करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क जाम किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर एडीएम विभव मिश्र, एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात रही। पुलिस ने मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। सांसद विजय दुबे ने घटना पर शोक जताते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। क्षेत्र में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।