*ग्राम सभा रोहारी में बुजुर्गों का सम्मान, घर-घर जाकर किया गया कंबल

*ग्राम सभा रोहारी में बुजुर्गों का सम्मान, घर-घर जाकर किया गया कंबल वितरण* बेलघाट/गोरखपुर ग्राम सभा रोहारी में समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी विपिन सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ गांव के बुजुर्गों के घर-घर जाकर कंबल वितरण किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया। इस पहल में बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया, जिसके तहत किसी प्रकार का शिविर न लगाकर सीधे उनके घर पहुंचकर कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर विपिन सिंह के साथ उनकी टीम के प्रमुख सदस्य कमलेश प्रजापति, रामदयाल गुप्ता, अर्जुन यादव, धुरंधे यादव, बृजेश पाल, रामलखन प्रजापति, अनिल सेठ, राजन सिंह सहित कई अन्य साथी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बुजुर्गों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कंबल वितरण के दौरान विपिन सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद बुजुर्ग तक स्वयं पहुंचना है। गांव के हर बुजुर्ग से आशीर्वाद लेना और उन्हें सम्मानपूर्वक कंबल देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्राम सभा रोहारी में लगभग 200 कंबलों का वितरण किया जा चुका है, जबकि आने वाले दिनों में 500 और कंबल बांटने की तैयारी की जा रही है। इस पहल से गांव के बुजुर्गों में खुशी का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने घर-घर जाकर किए गए इस कंबल वितरण की सराहना करते हुए इसे एक संवेदनशील और सराहनीय कदम बताया।