Sultanpur१० दिन पहले
सुलतानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान
सुलतानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बल्दीराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।थाना क्षेत्र के वलीपुर-बघौना मार्ग स्थित नहर पुल के पास से पुलिस ने 92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद साकिर पुत्र मोहम्मद मुख्तार अली निवासी ग्राम महमूदपुर थाना बल्दीराय के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल सक्सेना, कांस्टेबल अमित कुमार, लक्ष्मण यादव व मुलायम सिंह शामिल रहे।
1000 likes
0 comments0 shares