समाजसेवी डॉक्टर प्रभाकर वर्धन राज ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण

घघसरा गोरखपुर । विकास खंड पाली के नगर पंचायत घघसरा अंतर्गत अटल नगर डुमरी निवासी समाजसेवी डॉ. प्रभाकर वर्धन राज ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान लगभग 100 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी डॉक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रभाकर वर्धन राज ने कहा कि असहाय और गरीबों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है। उन्होंने बताया कि समाज में जब तक जरूरतमंद लोग हैं, तब तक ऐसे सेवा कार्य होते रहना चाहिए। उन्होंने अन्य लोगों से भी आगे आकर मानव सेवा में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर राजन मिश्र पहलवान, यशपाल राव, सुनील राज, अनिल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।