कटारा हिल्स में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भोपाल। कटारा हिल्स स्थित लहारपुर के श्री खेड़ापति हनुमान शिव माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के अंतर्गत आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कथा स्थल भक्ति रस, जयकारों और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर नजर आया। कथा वाचन के दौरान प्रवचनकर्ता ने कहा कि भगवान का अवतार जगत एवं जीव कल्याण के लिए होता है। भागवत में वर्णित है कि ईश्वर समय-समय पर अलग-अलग नाम और रूप धारण कर धरती पर अवतरित होते हैं, ताकि अधर्म का नाश और धर्म की स्थापना हो सके। कथा में प्रह्लाद चरित्र, ध्रुव चरित्र, समुद्र मंथन सहित श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथावाचक ने कहा कि संसार में सच्चे सुख का साधन केवल भक्ति है और अपने इष्ट देव का श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन करने से ही जीवन सार्थक होता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिवस में माखन चोरी, चीर हरण, गोवर्धन पूजन एवं छप्पन भोग की कथा का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। श्री भागवत पूजन में मधु गुप्ता, अभिनव गुप्ता, श्रीमती ऋचा गुप्ता, कविता गोस्वामी, भोजपुर मंदिर के महंत रूपेश गिरि, शम्भू गिरि, छोटेलाल गिरि, राजेश गिरि, सारस्वत जी, दिनेश तिवारी, शिवप्रकाश झवर, टी.एस. भाटी, अरविंद नागर, दीपक राजपूत, हरिओम दुबे, माधव गिरि, मनोज शुक्ला, राजप्रकाश भारद्वाज, कमलेश गिरि, जुगल किशोर तिवारी सहित महिला मंडल ने सहभागिता की। आयोजक मधु गुप्ता ने बताया कि महाराज जी के श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण कर सभी श्रोता कथा रस का आनंद ले रहे हैं। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 6 जनवरी 2026 को सुदामा चरित्र, यज्ञ-हवन, पूजन एवं भंडारे के साथ कथा का भव्य समापन होगा।