Bansgaon Sandesh
Login
Santosh Gupta
Gorakhpurलगभग ३ घंटे पहले

घरेलू बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े दो घायल, सातलोगों के खिलाफ केस दर्ज,

हरपुर बुदहट गोरखपुरबांसगांव संदेश हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया निवासिनी हजरुन निशा पत्नी आमिन अली की तहरीर पर पुलिस जावेद पुत्र जमील अहमद, जावेद की पत्नी, शाहजहां पत्नी जमील, इरफान पुत्र स्व हजरत के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया निवासिनी हजरुन निशा पत्नी आमिन अली ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब बर्तन किनारे करने की बात को लेकर जावेद पुत्र जमील अहमद, जावेद की पत्नी व शाहजहां पत्नी जमील अहमद निवासी मिश्रौलिया और इरफान पुत्र हजरत निवासी ग्राम पंचायत हरपुर ने मेरी लड़की अमिना आतून पुत्री आमीन अली को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरे पक्ष से शाहजहां खातून पत्नी जमील अहमद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब बर्तन साफ करने को लेकर अमीना खातून,सवीना खातून पुत्री आमीन अली, हजरुन निशा पत्नी आमिन अली ने मेरी बहू शहनाज़ पत्नी ज़ावेद को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसों और लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए और जान-माल की धमकी देने लगे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0 likes
0 comments0 shares