डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का जनपदीय अधिवेशन संपन्न,नई कार्यकारिणी का गठन सुलतानपुर। डिप्लोमा
डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का जनपदीय अधिवेशन संपन्न,नई कार्यकारिणी का गठन सुलतानपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन जिले के एक गेस्ट हाउस में भव्य रूप से आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता इं. अनुराग गुप्ता ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी इं. रवि चंद्र मौर्य ने निभाई। कार्यक्रम में जनपद भर से बड़ी संख्या में अभियंता शामिल हुए।मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा मौजूद रहे। उनके साथ प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार यादव, अयोध्या मंडल अध्यक्ष इं. हरिनाथ, क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. राम अनुज मौर्य सहित विभिन्न विभागों के अभियंता उपस्थित रहे। अधिवेशन में लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण, नलकूप एवं लघु सिंचाई विभाग से जुड़े अभियंताओं ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखीं।प्रदेश अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा ने कहा कि अवर अभियंताओं से गैर तकनीकी कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने ग्रेड पे 4800, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर संगठन की एकजुटता पर जोर दिया।अधिवेशन के दौरान चुनाव अधिकारी इं. रामानुज मौर्य एवं इं. हरिनाथ की देखरेख में जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें इं. मनीष कुमार यादव को जिलाध्यक्ष, इं. प्रेमचंद कुशवाहा को जिला सचिव, इं. अमरदीप को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. कृष्णा शरण यादव को संगठन सचिव तथा इं. सुनील कुमार पाल को वित्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित किया गया।कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने जूनियर इंजीनियर भर्ती में डिग्रीधारी अभियंताओं को शामिल न किए जाने संबंधी न्यायालय के आदेश का स्वागत किया। समापन अवसर पर इं. राम अनुज मौर्य एवं इं. हरिनाथ यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।