बेलघाट में ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव का समापन, खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों

बेलघाट में ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव का समापन, खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बेलघाट। बांसगांव संदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ, इकाई बेलघाट के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव के चौथे दिन खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। जूनियर बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में एम.एस.पी.वी. ढोढईपार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं आर.डी. कॉन्वेंट अकादमी बेलवाडाडी की टीम उपविजेता रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आर.पी. आदर्श चिल्ड्रेन अकादमी ढेकुनाध की टीम को तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर बालिका वर्ग में भी एम.एस.पी.वी. की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि आर.पी.एम.एम. शंकरपुर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के उपरांत विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिसके साथ ही खेल महोत्सव का विधिवत समापन किया गया। इस खेल महोत्सव में श्रीराम जी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने कुल 70 पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। आयोजकों द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अंत में आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया