इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में

आज दिनांक 15/01/26 इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन फ़तेहपुर व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता अभियान,जल संरक्षण,सरिया हटाओ लाल कपड़ा लगाओ,नशामुक्ति व रक्तदान जागरूकता अभियान ऋतुराज डिग्री कालेज में चल रहे 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में चलाया गया।डॉ अनुराग ने बताया कि सीपीआर को हम कार्डियक पल्मोनरी रिसससिटेशन कहा जाता है और जब किसी व्यक्ति की अचानक से ह्रदय गति रुक जाती है तो हम उसे सीपीआर देकर बचा सकते हैं।एक वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 30 बार दबाव व दो बार मुंह से सांस देते रहना है अनवरत जब तक हृदय धड़कना शुरू न कर दे साथ ही डॉ अनुराग ने बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व 2 बार मुंह से सांस देना है।इस प्रक्रिया से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते है।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा सभी विषयों पर अपनी बात रखकर जागरूक किया गया।अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी दिया गया।इस अवसर पर ट्रेनर रामसनेही वर्मा,अनीस अहमद सिद्दीकी व प्रमुख सहयोग चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।