Bansgaon Sandesh
Login
R
Kushinagar९ दिन पहले

मध्यरात्रि में गांव पहुंचे एसपी केशव कुमार, ग्राम सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

मध्यरात्रि में गांव पहुंचे एसपी केशव कुमार, ग्राम सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

मध्यरात्रि में गांव पहुंचे एसपी केशव कुमार, ग्राम सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद” राहुल तिवारी बांसगांव संदेश कुशीनगर कुशीनगर । जनपद में ग्राम सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बीती मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक स्वयं गांव पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं। दिनांक 02/03.01.2026 मध्यरात्रि को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह के साथ थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। संवाद के दौरान एसपी केशव कुमार ने ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव तथा पुलिस-जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से गांव में सक्रिय संदिग्ध तत्वों, संभावित अपराधों एवं सुरक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं सुझाव खुलकर रखे। एसपी के इस मध्यरात्रि संवाद से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है।

801 likes
0 comments4 shares