मिर्जापुर पुलिस ने 18 साल से लापता एक व्यक्ति को बरामद कर

मिर्जापुर पुलिस ने 18 साल से लापता एक व्यक्ति को बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया है। बिहार निवासी 46 वर्षीय रामजी यादव को सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के कलवारी गांव से बरामद किया गया। रामजी यादव, जो बिहार के सिवान जिले के बभनवारा गांव के निवासी हैं। वह वर्ष 2008 में अपने घर के पास से लापता हो गए थे। उन्हें लालगंज थाना क्षेत्र की लहंगपुर चौकी के प्रभारी सुजीत सेठ ने कलवारी गांव से खोज निकाला। बरामदगी के बाद पुलिस ने सिवान जिले के बभनवारा गांव के मुखिया को सूचना दी। सूचना मिलने पर रामजी यादव के बड़े भाई सुदामा यादव और पुत्र रोहित यादव लहंगपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रामजी यादव 2008 से लापता थे और काफी खोजबीन के बाद वे निराश हो गए थे। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने रामजी यादव को उनके बड़े भाई और पुत्र को सौंप दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि लहंगपुर चौकी प्रभारी ने बिहार निवासी व्यक्ति को उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया है