Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Ballia५ दिन पहले

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, नौ बकरियों की जलकर मौत,

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, नौ बकरियों की जलकर मौत,

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, नौ बकरियों की जलकर मौत, परिवार बेघर गड़वार, बलिया बांसगांव संदेश स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली ग्राम सभा अंतर्गत गोविंदपुर (बिंद टोली) में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में झोपड़ी में बंधी नौ बकरियां जिंदा जल गईं, जबकि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि यह झोपड़ी रामजीत बिंद की थी, जो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। सोमवार की रात उनकी पत्नी और चार छोटे बच्चे खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे। झोपड़ी के भीतर ही बकरियां भी बंधी हुई थीं। अचानक आग लगने पर परिवार के लोग किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, लेखपाल दिलीप सिंह और हल्का दरोगा हाफिज खान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूर्व प्रधान राजेश बिंद, करन साहनी सहित कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

400 likes
0 comments0 shares