रेत पर सजी अरावली की अनुपम कला, बच्चों ने भगवान गणेश के

रेत पर सजी अरावली की अनुपम कला, बच्चों ने भगवान गणेश के स्वरूप में उकेरा पर्वत मदरिया । -------- सरयू महोत्सव में एलपीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रेत पर उकेरी ‘सेव अरावली’ की अनूठी छवि ------- वर्ष के पहले दिन माँ सरयू के पावन तट पर आयोजित सरयू महोत्सव के दौरान एलपीएम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं सहायता से अपनी रचनात्मक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के बच्चों ने रेत पर “सेव अरावली” विषय को केंद्र में रखते हुए अरावली पर्वत श्रृंखला को भगवान गणेश के दिव्य स्वरूप में उकेर कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस रचनात्मक आयोजन का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण के महत्व को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था। विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के सहयोग से तैयार इस कलाकृति के माध्यम से यह संदेश दिया कि अरावली केवल एक पर्वत श्रृंखला नहीं, बल्कि प्राकृतिक संतुलन और जीवन रक्षा की महत्वपूर्ण धरोहर है। विद्यालय के अध्यापकों एवं आयोजकों संरक्षक गिरधारीलाल स्वर्णकार प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार, प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा, प्रधानाचार्य एकता वर्मा व रेवरेण्ट डीके सिंह ने बच्चों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करती हैं। सरयू महोत्सव में बच्चों की यह प्रस्तुति वर्ष के पहले दिन एक प्रेरणादायी संदेश के रूप में सामने आई।