Bansgaon Sandesh
Login
Anup Singh Rudrapur
Deoria३ दिन पहले

खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव में दहशत

खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव में दहशत

खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के भटनी बुजुर्ग गांव में गुरुवार सुबह एक खेत से लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए पुलिस ने शव के फोटो और वीडियो व्हाट्सऐप ग्रुपों में साझा किए हैं। क्षेत्राधिकारी सदर संजय रेड्डी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने भेज दिया गया है।और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पहचान के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

301 likes
0 comments1 shares