Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur४ दिन पहले

शादीपुर रेलवे क्रासिंग में पड़े गाटर को एक खांचे में ऊपर करने के आशय से दिया गया निवेदन पत्र

शादीपुर रेलवे क्रासिंग में पड़े गाटर को एक खांचे में ऊपर करने के आशय से दिया गया निवेदन पत्र

शादीपुर रेलवे क्रासिंग में पड़े गाटर को एक खांचे में ऊपर करने के आशय से दिया गया निवेदन पत्र आज दिनांक 07/01/26 इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन फ़तेहपुर एवं कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा सहायक मंडल अभियंता(कार्य) को एक निवेदन पत्र शादीपुर रेलवे क्रासिंग में पड़े गाटर को एक खांचे में ऊपर करने के आशय से दिया गया।डॉ अनुराग ने बताया कि शादीपुर रेलवे क्रासिंग में रखे गाटर के कारण एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी निकल नहीं पाती जिससे कई बार इमरजेंसी में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि 50 नम्बर पुल का कार्य भी निर्माणाधीन है जिस कारण हरिहरगंज पुल में जाम की स्थिति बन जाती है।उन्होंने कहा कि यदि गाटर को केवल एक खांचे में ऊपर कर दिया जाय तो एम्बुलेंस और फायर की गाड़ियां आसानी से निकल जाएंगी और एक खांचे ऊपर करने के बावजूद भी भारी वाहन नहीं निकल पायेंगे।यह मानवता के हितार्थ बहुत आवश्यक है।जिस पर सहायक मंडल अभियंता(कार्य)के एम यादव ने कहा कि उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर सलाहकार संजय कुमार श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

400 likes
0 comments0 shares