Bansgaon Sandesh
Login
R
Gorakhpur१० दिन पहले

पीपीगंज में निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का

पीपीगंज में निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का

पीपीगंज में निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप; परिजनों ने किया हंगामा पीपीगंज (गोरखपुर), 02 जनवरी। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित लाइफ मेडिकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक आर्मी और रेल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।हंगामे की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडिशनल सीएमओ डॉ वाई एन वनरवाल के नेतृत्व में तथा कैंपियरगंज के नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनोद वर्मा की मौजूदगी में अस्पताल का निरीक्षण कर सील करने की कार्रवाई की और मौके से कुछ फाइलें अपने साथ लेकर गये।

901 likes
0 comments8 shares