Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur७ दिन पहले

कुड़वार/सुल्तानपुर ब्रेकिंग कुड़वार थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही हरे पेड़ों की

कुड़वार/सुल्तानपुर ब्रेकिंग कुड़वार थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही हरे पेड़ों की कटान। *बेखौफ हो कर रहे हरे पेड़ों की काटन।* *ट्रालियों के माध्यम से दिन रात लकड़ी लादकर आते-जाते देखे जा रहे हैं लकड़कट्टे।* *जिम्मेदार नहीं कर पा रहे कोई ठोस कार्रवाई।* *स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन रात ट्रालियां जंगल और ग्रामीण मार्गों से गुजरती देखी जा रही हैं।* *हरे पेड़ों की कटान से पर्यावरण को हो पहुंच रहा भारी नुकसान।* *वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी खड़े हो रहे सवाल।* *ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों का कटान पर्यावरण के लिए बड़ा घातक है।*

600 likes
0 comments0 shares