डाला सोनभद्र- वोटर लिस्ट में नाम न होने की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन कोटा ग्राम प्रधान

डाला सोनभद्र- वोटर लिस्ट में नाम न होने की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन/ प्रहलाद चेरो कोटा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रल्हाद चेरो ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम कोटा ग्राम पंचायत के विभाजन कर नगर पंचायत बनाते समय कोटा ग्राम पंचायत के कुछ टोले कजराहट, घौटा टोला, चुनियरा, खटखर, गौरादह का नाम वोटरलिस्ट में ना होने की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन इह संबंध में कोटा प्रधान प्रल्हाद चेरो ने ज्ञापन की फोटो कापी देते हुए बताया कि पूर्व में उपजिलाधिकारी को हमारे अवगत कराया गया था की ग्राम पंचायत कोटा से विभाजन कर डाला को नगर पंचायत बना दिया गया है जिसमें नगर पंचायत बनाते समय नगर पंचायत से सटे हुए टोले छूट गया है जो कभी ग्राम पंचायत का हिस्सा है जिस टोला के ग्रामीण वर्तमान में मताधिकार से वंचित रह गये। पूर्व की वोटर लिस्ट 2015 में इन लोगो का नाम वार्ड 09 व वार्ड 15 में तथा कुछ नाम वार्ड 14 में थे 2021 पंचायत चुनाव के समय इनका नाम ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट से गायब मिला प्रधान बन जाने के बाद मैंने पूर्व में उक्त मामले को लेकर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है तो उनके द्वारा आश्वाशन दिया गया की आगामी चुनाव में जोड़ लिया जाएगा जिसके सम्बन्ध में मैंने दि०-22.09.2025 को लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी महोदय से की उन्होंने इसका निस्तारण करने हेतु क्षेत्रिय कानूनगो जटाशंकर मौर्या को जिम्मेदारी दी थी इस प्रकरण में उन्होंने क्षेत्रिय लेखपाल को लेकर सर्वे किया और बताया गया की आपकी शिकायत जायज है चुकी नगर पंचायत से सटा टोला होने के कारण इनके वोट डाला के बूथ पर पढ़ते थे इसी कारण से उस वक्त छुट गया होगा। जल्द ही इन टोलो का नाम जोड़ लिया जायेगा परन्तु आज तक इन ग्रामीणों का नाम वोटर लिस्ट में अंकित नहीं हो पाया जिन टोलो के नाम छूटे है यह निम्नलिखित इस प्रकार से है कजराहट, घौटा टोला, चुनियरा, खटखर, गोरादह इन समस्त टोलो का नाम ग्राम पंचायत कोटा के मतदाता सूची में नहीं है। लगभग 450-500 मतदाता लोग वोट देने से वंचित है। वहीं निवेदन उपजिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी महोदय को अतिशीघ्र आदेशित करने की कृपा करे जिससे वंचित ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके।