Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur७ दिन पहले

विधायक ने की बॉलिंग, कैबिनेट मंत्री ने की बैटिंग आरपीएल के टूर्नामेंट में

विधायक ने की बॉलिंग, कैबिनेट मंत्री ने की बैटिंग आरपीएल के टूर्नामेंट में

विधायक ने की बॉलिंग, कैबिनेट मंत्री ने बैटिंग आरपीएल के टूर्नामेंट में जनप्रतिनिधियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन अमौली, फतेहपुर । अमौली विकास खंड के बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में चल रही रीजनल प्रीमियर लीग (RPL) के तीसरे दिन क्रिकेट के साथ सियासी रंग भी देखने को मिला। टूर्नामेंट में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक की गेंद पर कैबिनेट मंत्री ने बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत कराई, जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाईं। दिन का पहला मुकाबला धनवंतरी राइजिंग स्टार और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर धनवंतरी टीम ने बल्लेबाजी चुनी, लेकिन 12.5 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। जवाब में बालाजी स्ट्राइकर्स ने 12.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष चौहान ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। सुमित सिंह ने तीन विकेट, जबकि कप्तान बाबी पंडित और रजत कटियार ने दो-दो विकेट लिए। शाम के मुकाबले में हंक इलेवन भलिगवां ने सहारा हॉस्पिटल कानपुर को करारी शिकस्त दी। हंक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। कप्तान विनय सिंह ने आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 66 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सहारा हॉस्पिटल की टीम 83 रन पर ऑलआउट हो गई। लकी सिंह तोमर ने हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। आयोजन में अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, मोनू मिश्रा, मोहम्मद हसन, मोहम्मद एहसान, राजेश उत्तम, राजकुमार वर्मा, ग्राम प्रधान सनोज कुमार, डॉ. निखिल यादव, आशीष उमराव, शब्बीर हसन अल्वी, विराट शुक्ला सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे।

600 likes
0 comments1 shares