श्री मद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ, लहारपुर कटारा हिल्स में भक्तिमय माहौल

भोपाल। श्री खेडापति हनुमान मंदिर परिसर, लहारपुर, कटारा हिल्स में श्री मद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया। यह पावन आयोजन 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पूजन-अर्चन एवं मूल श्रीमद्भागवत पाठ तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं। *भागवत मोक्ष प्रदा है : महंत श्री कमल गिरि महाराज* सुप्रसिद्ध कथावाचक महंत श्री कमल गिरि महाराज (इंदौर) ने भागवत महात्म्य के अंतर्गत भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण मोक्ष प्रदान करने वाली कथा है। यह भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का स्वरूप है तथा स्वयं भगवान का साक्षात् स्वरूप मानी जाती है। उन्होंने कहा कि संसार में जो भी देहधारी प्राणी अपना कल्याण चाहता है, उसे अवश्य ही भक्ति और सत्संग में मन लगाना चाहिए, क्योंकि समय निरंतर बीतता जा रहा है। कथा के दौरान महाराज ने राजा परीक्षित प्रसंग सहित अनेक मधुर एवं सरस प्रसंगों का भावपूर्ण वाचन किया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भागवत पूजन मधु गुप्ता, कविता गोस्वामी एवं महिला मंडल द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। *3 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव* आयोजन समिति ने जानकारी दी कि 3 जनवरी 2026 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम एवं विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।