त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण शुरू सुलतानपुर-जिला निर्वाचन कार्यालय
त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण शुरू सुलतानपुर-जिला निर्वाचन कार्यालय ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे/आपत्तियों का निस्तारण, मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण, और मतदान केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। *पुनरीक्षण की प्रमुख तिथियाँ:* 👉दावे/आपत्तियों का निस्तारण: 7 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक। 👉पूरक सूचियों की तैयारी: 21 फरवरी 2026 से 16 मार्च 2026 तक। 👉मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण: 17 मार्च 2026 से 27 मार्च 2026 तक। *अंतिम प्रकाशन: 28 मार्च 2026 को।* 👉निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनरीक्षण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पुनरीक्षण के दौरान सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में कार्यालय खुले रहेंगे।