बेलघाट बांसगांव संदेश।। मकरहा गांव के लाल बने अग्निवीर, पूरे क्षेत्र में

बेलघाट बांसगांव संदेश।। मकरहा गांव के लाल बने अग्निवीर, पूरे क्षेत्र में खुशी और गौरव का माहौल गोरखपुर जिले के थाना बेलघाट क्षेत्र स्थित मकरहा गांव में उस समय हर्ष और गर्व का वातावरण छा गया, जब गांव निवासी गोलू गुप्ता के भारतीय सेना में अग्निवीर सिपाही के रूप में चयन की सूचना मिली। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पत्रकार अनूप सिंह के नेतृत्व में गांव के लोगों, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों ने एकत्र होकर चयनित अग्निवीर जवान का भव्य स्वागत किया। लोगों ने गोलू गुप्ता को फूल-मालाएं पहनाईं, मिठाइयां खिलाईं और देश सेवा के लिए चुने जाने पर बधाइयां दीं। कार्यक्रम के दौरान गोलू की मां ने अपने इकलौते बेटे के देश सेवा के लिए चयन पर भावुक होते हुए गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए सम्मान की बात है। वहीं गांव के युवाओं में भी देशभक्ति का जोश देखने को मिला और कई युवाओं ने सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करने की प्रेरणा लेने की बात कही। मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने गोलू गुप्ता के चयन को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांववासियों ने राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ अग्निवीर जवान को शुभकामनाएं दीं और सम्मानपूर्वक विदा किया। गोलू गुप्ता की इस सफलता से मकरहा गांव ही नहीं, बल्कि पूरे बेलघाट क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल बना हुआ है।