कटसहरा - सिसवा सोनबरसा माइनर मझौआ फाटक खुला, भेलाभार - कटया नाला ओवरफ्लो चालीस बीघा फसल डूबी

हरपुर बुदहट गोरखपुर।बांसगांव संदेश हरपुर-बुदहट सहजनवां ब्लाक के दक्षिणांचल में मुखलिसपुर पंप कैनाल से निकली कटसहरा - सिसवा सोनबरसा माइनर में लगा मझौआ फाटक खुलने से भेलाभार - कटया नाला ओवरफ्लो होने से किसानों की बोई गई फसल करीब चालीस बीघा फसल डूब गई है जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया, किसानों ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से डूबी हुई फसल के मुआवजे की मांग की है। इसके पहले भी नाला ओवरफ्लो हुआ था जिससे करीब तीस एकड़ फसल डूब गई थी। पानी खेतों से सूख गया था तो किसानों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन बुधवार को रात में फिर मझौआ फाटक खुल गया जिससे भेलाभार - कटया नाला ओवरफ्लो हो गया जिससे सुग्रीव चतुर्वेदी तीन बीघा, नरेन्द्र चतुर्वेदी तीन बीघा, राम प्यारी शुक्ला तीन बीघा, अमेरिका तीन बीघा, हरिकेश तीन बीघा, शिवाजी चौबे पन्द्रह बीघा, पंचदेव हरिजन एक बीघा, दयाशंकर चार बीघा,रुदल एक बीघा, ऋषिकेश पांडेय तीन बीघा, शेष मणि दूबे एक बीघा,रामसेत एक बीघा सहित अन्य किसानों की लगभग चालीस बीघा फसल फिर डूब गई। इस संदर्भ में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि नहर में पानी कम कर दिया गया है। मात्र 10 सेन्टीमीटर ही पानी माइनर में जा रहा है। रही बात नाला ओवरफ्लो होने की तो मझौआ फाटक ज्यों खुलता है , नाला की सफाई नहीं होने से पानी फैल कर खेतों में बहने लगता है और फसल डूब जाती है।