Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur७ दिन पहले

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, थाना बेलीपार पुलिस की हुई कार्रवाई गोरखपुर। जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेलीपार पुलिस को एक अहम सफलता प्राप्त हुई है। आत्महत्या के दुष्प्रेरण के गंभीर मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण में की गई। थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0स0 367/2025, धारा 352 व 108 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त सनूप सिंह पुत्र स्व0 परशुराम सिंह, निवासी जैतापुर, थाना गौर, जनपद बस्ती को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला आत्महत्या के दुष्प्रेरण से संबंधित है, जिसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। मामले में प्राप्त साक्ष्यों एवं विवेचना के आधार पर अभियुक्त की संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ की जा रही है तथा अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रकार के अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। विशेषकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण जैसे संवेदनशील मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमजन की सुरक्षा और न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या मानसिक उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। थाना बेलीपार पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही निरंतर प्रचलित है।

701 likes
0 comments0 shares