Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग १ घंटा पहले

उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित, आधुनिक सिंचाई पद्धतियों पर दिया गया जोर

उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित, आधुनिक सिंचाई पद्धतियों पर दिया गया जोर

सुमेरपुर (हमीरपुर)। उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा जनपद में संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप (पीडीएमसी) योजना एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) के अंतर्गत शुक्रवार को विकासखंड परिसर सुमेरपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर जयनारायण यादव ने अपने उद्बोधन में कृषकों से उन्नत खेती अपनाने, आधुनिक तकनीकों के उपयोग और नवीन सिंचाई पद्धतियों के माध्यम से जनपद का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। प्रशिक्षण में जनपद के सैकड़ों कृषकों ने प्रतिभाग किया। विकासखंड परिसर में विभिन्न निर्माता कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें वेदांता पॉलिमर्स, जैन इरीगेशन, नेटाफिम, इरीलिंक इरीगेशन, वीके पैकवेल आदि प्रमुख रहीं। इन कंपनियों द्वारा स्प्रिंकलर सिंचाई का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया, जिसे देखकर उपस्थित कृषक काफी उत्साहित नजर आए। ब्लॉक प्रमुख जयनारायण यादव ने स्वयं जैन इरीगेशन से स्प्रिंकलर सेट के लिए पंजीकरण कराकर किसानों को आधुनिक सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रगतिशील कृषक रघुवीर सिंह राजपूत (ग्राम चिल्ली) ने औषधीय खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उपज बढ़ाने और उपज के विपणन के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी। जैन इरीगेशन के प्रतिनिधि विवेक कुमार ने पीडीएमसी योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया, योजना के लाभ तथा विभिन्न फसलों के लिए उपयुक्त सिंचाई पद्धतियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पीयूष कुमार (पीडीएमसी प्रभारी), सौभाग्य चंद्र सोनी (प्रभारी एमआईडीएच) एवं राजकरन सिंह (प्रभारी पीएमएफएमई) ने भी अपनी-अपनी योजनाओं के संबंध में कृषकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना रहा, जिसे लेकर कृषकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

0 likes
0 comments0 shares