पौष पूर्णिमा पर विंध्यधाम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का आईजी द्वारा

पौष पूर्णिमा पर विंध्यधाम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का आईजी द्वारा स्थलीय निरीक्षण पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन हेतु देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर श्री आर.पी. सिंह द्वारा सम्पूर्ण विंध्यधाम परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण कर सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, नई एवं पुरानी वीआईपी मार्ग, कोतवाली मार्ग, मंदिर एवं गंगा घाट को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन, यातायात सुचारु संचालन, बैरिकेडिंग, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। आईजी श्री सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुगमता पूर्वक दर्शन सुनिश्चित कराए जाएं। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, यातायात जाम से बचाव तथा महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों की विशेष सहायता पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने श्रद्धालुओं से संवाद भी किया तथा उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।