सरयू कैनाल के पानी से एकड़ों फसल जलमग्न ----- ओवरफ्लो व रैट
सरयू कैनाल के पानी से एकड़ों फसल जलमग्न ----- ओवरफ्लो व रैट होल से खेतों में घुसा पानी, किसानों को भारी नुकसान गोला गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। गोला तहसील क्षेत्र में बारानगर सरयू कैनाल से छोड़े गए पानी के कारण सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों का आरोप है कि नहर विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। प्रभावित किसानों ने विभाग से मुआवजे की मांग किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार गेहूं की फसल की पहली सिंचाई से पूर्व नहर विभाग द्वारा सभी माइनरों की साफ-सफाई एवं तटबंधों को मजबूत करने के लिए कई लाख रुपये खर्च किए गए थे। विभाग ने कार्य पूर्ण होने का दावा किया, लेकिन पानी छोड़े जाने के बाद कागजी कार्रवाई और जमीनी हकीकत के बीच बड़ा अंतर सामने आ गया। माइनरों की ठीक से सफाई न होने और ढाल दुरुस्त न किए जाने के कारण कई स्थानों पर जल प्रवाह बाधित हो गया। इससे नहरें ओवरफ्लो हो गईं और खेतों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, रैट होल के माध्यम से हो रहे पानी के रिसाव ने धीरे-धीरे तटबंधों को कमजोर कर दिया, जिससे टूटन हो गई और गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलें जलमग्न हो गईं। शिवपुर एवं मेहड़ा गांव के कई किसानों के खेतों में पानी भर गया। वहीं सेमरी, सरया एवं सुरदापार गांवों में भी नहर ओवरफ्लो होने से सैकड़ों एकड़ फसल संकट में आ गई है। --- इस संबंध में नहर विभाग के जेई रामानंद ने बताया कि माइनर के तटबंध टूटने का मुख्य कारण रैट होल के साथ-साथ किसानों द्वारा माइनर को काटना है। उन्होंने बताया कि नहरों की सफाई कराई गई थी। नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भेजी जाएगी, जिसके बाद किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।