Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar६ दिन पहले

डा.सोनी सिंह ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर महिलाओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं,

डा.सोनी सिंह ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर महिलाओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं,

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर डॉ. सोनी सिंह ने ब्रती महिलाओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं, दिया आस्था, सेवा और सद्भाव का संदेश संतकबीरनगर। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं कल्पित हॉस्टल की डायरेक्टर डॉ. सोनी सिंह ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने वाली ब्रती महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं और उनके पूजन से जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। डॉ. सोनी सिंह ने कहा कि गणेश चतुर्थी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, संयम, त्याग और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने ब्रती महिलाओं के धैर्य, श्रद्धा और धार्मिक भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं का त्याग और विश्वास ही परिवार और समाज को सशक्त बनाने की मजबूत नींव है। उन्होंने इस पावन अवसर पर समाज में आपसी भाईचारे, सेवा भाव और सद्भाव बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि गणपति बप्पा की कृपा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का वास हो। साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से सहयोग, सेवा और सकारात्मक सोच को अपनाने का आह्वान किया। अंत में डॉ. सोनी सिंह ने भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की कि वे सभी श्रद्धालुओं, विशेषकर अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखने वाली माताओं और महिलाओं पर अपनी कृपा बनाए रखें तथा समाज को एकता, प्रेम और सौहार्द के सूत्र में बांधे रखें। 🙏

501 likes
0 comments0 shares