Bansgaon Sandesh
Login
Krishna Prakash Pandey
Gorakhpurलगभग २ घंटे पहले

मकर संक्रांति पर महाराज जी से मिले अवनीश कुमार उर्फ रोशन सिंह, पाली–मारड़ रेगुलेटर पर पंपिंग मशीन का मिला आश्वासन

मकर संक्रांति पर महाराज जी से मिले अवनीश कुमार उर्फ रोशन सिंह, पाली–मारड़ रेगुलेटर पर पंपिंग मशीन का मिला आश्वासन

घघसरा गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अवनीश कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह, भावी व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 21, पाली ब्लॉक गोरखपुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराज जी से भेंट कर उन्हें पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पाली ब्लॉक के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और एक पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में राजू पांडे मंडल उपाध्यक्ष पाली ब्लॉक, सुबोध सिंह निवर्तमान मंडल उपाध्यक्ष पिपरौली ब्लॉक, शिवमूरत सिंह पूर्व प्रधान बड़गो तथा रंजीव मौर्य शामिल रहे। बातचीत के दौरान पाली–मारड़ रेगुलेटर के पास पंपिंग मशीन लगाए जाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से जोर दिया गया। अवनीश कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह ने कहा कि पंपिंग मशीन लगने से पाली ब्लॉक के कई गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और दोहरी फसल संभव हो सकेगी। साथ ही, बरसात के मौसम में जलभराव व बाढ़ की समस्या से भी राहत मिलेगी। महाराज जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए विशेष रूप से आश्वासन दिया कि पाली–मारड़ रेगुलेटर पर पंपिंग मशीन लगाया जाना अति आवश्यक है और इस कार्य को जल्द ही कराया जाएगा। इस आश्वासन से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में उत्साह एवं उम्मीद की नई किरण जगी है।

1 likes
0 comments0 shares