Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar१० दिन पहले

नव वर्ष के पावन अवसर पर शिष्टाचार मुलाक़ात

नव वर्ष के पावन अवसर पर शिष्टाचार मुलाक़ात

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जिला अधिकारी संतकबीरनगर से नव वर्ष के पावन अवसर पर की गई शिष्टाचार मुलाकात पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीणा द्वारा जिला अधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार से नव के पावन अवसर पर शिष्टाचार मुलाकात की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को शुभकामनाएं दी गई । मुलाकात के दौरान जनपद की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय, जनहित एवं विकास कार्यों से जुड़े विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई, दोनों अधिकारियों द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुशासन को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया। इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी संतकबीरनगर द्वारा जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

1001 likes
0 comments2 shares