नगर पंचायत घघसरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

घघसरा, गोरखपुर। बांसगांव संदेश। नगर पंचायत घघसरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत चयनित 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं अधिशासी अधिकारी अमित नायक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब परिवार के पास अपना पक्का मकान हो और कोई भी गरीब बेघर न रहे। इसी उद्देश्य के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में पात्र गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी चयनित लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाएगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में कुसलावती, आरती, राजाराम, सुमन सिंह, शोभा देवी, चांदमती सहित कई लाभार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सभासद विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार, सुरेन्द्र बर्मा, राकेश, अवधेश यादव, संतोष पाण्डेय, सुंदरम त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।