मुख्यमंत्री योगी आज आएंगे गोरखपुर पिपराइच–फोरलेन का पहुंच कर करेंगे निरीक्षण गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आज आएंगे गोरखपुर पिपराइच–फोरलेन का पहुंच कर करेंगे निरीक्षण गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पिपराइच–फोरलेन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे साथ ही साथ सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे महानगर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब दस बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे रेटी चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दिवंगत समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हाल ही में परमेश्वर प्रसाद का निधन हुआ था। मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे दर्शन-पूजन करेंगे। शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री निर्माणाधीन गोरखपुर–पिपराइच फोरलेन मार्ग का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे। दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर महानगर के राप्तीनगर और मोहद्दीपुर क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करेंगे तथा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।